देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अब तक देश के दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने के लिए करीब 1 लाख 64 हजार लोगों ने आवेदन किया है। जबकि उत्तराखंड से दूसरे राज्यों को जाने के लिए 10,500 लोगों ने आवेदन किया है। दूसरे राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और चंडीगढ़ से अब तक 7715 लोग उत्तराखंड लाए जा चुके हैं। अन्य प्रदेशों के 3515 लोगों को उनके प्रदेशों के लिए छोड़ जा चुका है।
उत्तराखंड पुलिस ने कहा है कि राज्य के लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आने वाले लोगों की प्रोपर स्क्रीनिंग कर उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया जा रहा है। उसके बाद ही उन्हें घर भेजा जा रहा है।