रिपोर्ट – जसपाल राणा
देहरादून : पुलिस उनिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र के वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया । उपरोक्त दिशा निर्देशों के अनुपालन के दृष्टिगत, पुलिस अधीक्षक अपराध/नगर व क्षेत्राधिकारी नेहरु कॉलोनी के मार्गदर्शन व थानाध्यक्ष रायपुर के निर्देशन में NBW के निस्तारण व वारंटीयों की गिरफ्तारी हेतु आज 21.2
2023 को थाना रायपुर पर पुलिस टीमों का गठन कर थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत पुलिस टीम Si रमन बिष्ट कांस्टेबल 1086 धीरेंद्र कांस्टेबल 1199 प्रमोद के शान्ति व्यवस्था ड्यूटी व वारन्ट की तामील मकान. न.15 भगतसिंह कालोनी थाना रायपुर जनपद देहरादून पर पहुंचे तो वारंटी अपने मसकन पर मौजूद मिला जिसको वारंट के सम्बन्ध में बताकर गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया। वारन्टी को मा०न्यायालय देहरादून पेश किया जायेगा।
नाम पता वारंटी – मौ.आजमपुत्र विशाल अहमद निवासी म.न.15 भगत सिंह कॉलोनी थाना रायपुर