डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। हिमालयीय आयुर्वेदिक पीजी मेडिकल कॉलेज एवं स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय के वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का समापन रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियों और पुरूस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ।
इस पांच दिवसीय महोत्सव में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बैडमिन्टन, वॉलीबॉल, जेंगा, शतरंज, कैरम, खो-खो, गोला फेंक, दौड़ शामिल थे।
सोमवार को समापन समारोह का उद्घाटन कुलपति प्रो काशीनाथ जेना एवं प्राचार्य डॉ अनिल कुमार झा ने दीप प्रवज्जलन कर किया। संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग, नृत्य, संगीत, कविता पाठ के प्रस्तुतियाँ दी। इसके बाद विजेता टीम एवं छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार वितरण किये गये।
टेबल टेनिस छात्र डबल में शिवांश एवं कार्तिकेय व छात्रा वर्ग ने डॉ पूजा व डॉ वैशाली, 100 मी दौड़ के छात्रा वर्ग में शिवानी व छात्र वर्ग में शिवांश, 200 मी की छात्रा वर्ग में लक्ष्मी व छात्र वर्ग में परवेज ने प्रथम स्थान हासिल किया। शतरंज में उदिकांशु व सिमरन चौहान, गोला फेंक में अभिराणा व डॉ ममता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
रस्साकस्सी छात्र वर्ग में बीएएमएस बैच 2021 व छात्रा वर्ग में बीएएमएस बैच 2024 ने जीत हासिल की। वहीं वॉलीबॉल छात्रा वर्ग में बीएएमएस बैच 2023 व छात्र वर्ग में स्टॉफ टीम बीएएमएस बैच 2021-2022 ने प्रथम स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर कुलसचिव अरविन्द अरोड़ा, डॉ निशांत राय जैन, डॉ ललित चौधरी, डॉ ममता कुंवर, मोहित पोखरियाल, कर्नल सिंह, राहुल कुमार, हरीश नवानी, राजेश कुंवर आदि मौजूद रहे।