कोटद्वार। खोह नदी में अवैध खनन के चलते हुए गहरे गड्ढों में तब्दील तालाबों में लकड़ी पड़ाव के 14 वर्षीय मुंतशिफ पुत्र नसीम अहमद की नदी में डूबने से मौत हो गई। पार्षद नहीम मंसूरी ने बताया कि लकड़ी पड़ाव के नजदीक एक दुकान में एलईडी बल्ब बनाने का काम सीख रहा था, तभी वह बिन बताए कुछ काम है कह कर चला गया काफी देर तक वापस ना आने के बाद दुकान के स्वामी ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी काफी खोजबीन के बाद नजदीक ही बहने वाली खोह नदी में मृतक का शव पानी में तैरता नजर आया।
आनन.फानन में स्थानीय लोग उसे नदी से निकालकर राजकीय बेस चिकित्सालय लं गये। जहां चिकित्सकों ने जांच करने के पश्चात मृत घोषित कर दिया। वह चार बहनों का इकलौता भाई था, बच्चे के पिता ईरिक्शा चलाते हैं। वार्ड 4 पार्षद नईम अहमद मंसूरी ने सरकार से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नदी में चैनेलाइजेशन के नाम पर गहरे खड्डे कर दिए गए हैं। इन गड्ढों में हर वक्त पानी भरा रहता है। जिससे हर वक्त दुर्घटनाओं का भय बना रहता है।