अल्मोड़ा। रानीखेत में आज कुमाऊं, नागा रेजीमेंट के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर शानदार परेड हुई। इस दौरान भारत माता की रक्षा का संकल्प लेकर 168 नये जवान भारतीय सेना का अभिन्न अंग बन गए। कार्यक्रम में केआरसी के डिप्टी कमांडेंट कर्नल एसके यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और परेड की सलामी ली।
सोमनाथ मैदान में नव प्रशिक्षित जवानों ने आकर्षक मार्च पास्ट निकाला। समारोह में डिप्टी कमांडेंट कर्नल यादव ने नए भर्ती जवानों की हौसला अफजाई की। इससे पहले उन्होंने परेड का निरीक्षण कर सलामी भी ली। रेजीमेंट बैंड की देशभक्ति स्वर लहरियों के बीच साथ जवानों ने परेड का आयोजन किया। रेजिमेंटल धर्मगुरु ने धर्म ग्रंथों और राष्ट्रध्वज को साक्षी रख जवानों को देश सेवा की शपथ दिलाई। चीफ गेस्ट केआरसी डिपुटी कमांडेंट कर्नली एसके यादव ने कुमाऊं और नागा रेजीमेंट की वीरगाथा पर प्रकाश डाला और नव प्रशिक्षित जवानों से रेजीमेंट की गौरवशाली परंपरा को बनाए रखने का आह्वान किया।
आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि कर्नल एसके यादव ने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वालों को उत्कृष्ट मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर टीबीसी कर्नली सुनील कटारिया, ले.कर्नल शोबी राज अधिकारी एवं जेसीओ मौजूद रहे। रिक्रूटों के परिजन भी कसम परेड के गवाह बने। इस मौके पर विभिन्न गतिविधियों में ओवरऑल सिपाही विजय सिंह मेहता अव्वल रहे। फायरिंग में नवनीत, बीपीईटी में सिपाही अजय बोरा, ड्रिल में दिनेश सिंह, लिखित परीक्षा में विजय सोरारी, टीएसओटी में तरुण चौहान अव्वल रहे। मुख्य अतिथि ने अव्वल जवानों को तमगे लगाकर सम्मानित किया।












