हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 190 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है। भर्ती विज्ञापन आज जारी किया गया है, आन लाइन आवेदन की अंतिम तारीख 29 अगस्त है। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 29 अगस्त रखी गई है।
आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार नायब तहसीलदार के 35, उप कारापाल के 27, पूर्ति निरीक्षक के 28, विपणन निरीक्षक के 50, श्रम पर्वतन अधिकारी के 09, आबकारी निरीक्षक के 10, कर निरीक्षक 02, ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक के 02, गन्ना विकास निरीक्षक के 23, खांडसारी निरीक्षक के 04 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।