देहरादून। राज्य में 2081 लोग आज संक्रमित हुए। दस लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई। 3295 लोग संक्रमण मुक्त हुए। राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 25560 हो गई है।
कोरोना नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 761 संक्रमित हुए। अल्मोड़ा में 209, हरिद्वार 206, नैनीताल 150, रुद्रप्रयाग 142, उधमसिंह नगर 119, बागेश्वर एवं चमोली में 106-106 संक्रमित हुए।