कमल बिष्ट।
कोटद्वार। भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान में कैलाश अस्पताल एवं ह्रदय संस्थान, देहरादून के सहयोग से एक विशाल चिकित्सा शिविर सम्पन्न हुआ, जिसमे 211 मरीजों का परीक्षण किया गया।
नजीबाबाद रोड स्थित आर्य समाज कोटद्वार में आयोजित उक्त शिविर का शुभारम्भ कैलाश अस्पताल के जनरल मैनेजर रमेश बिष्ट ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से जनता को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का अवसर मिलता है। परिषद् के प्रान्तीय उपाध्यक्ष गोपाल बंसल ने कहा कि स्वास्थ्य शिविरों से व्यक्तियों को अपने अन्दर बीमारियों का पता चल जाता है। परिषद् के नगर अध्यक्ष राजदीप माहेश्वरी ने उपस्थित सभी अथितियो का स्वागत किया ।
शिविर में हृदय रोग, हड्डी रोग, गैस्टोएंटरोलोजी व जनरल बीमारियों के कुल 211 मरीजों का कैलाश अस्पताल के अनुभवी व विशेषज्ञ चिकित्सक डा राज प्रताप सिंह डीएम कार्डियोलोजिस्ट डा दीपक शर्मा, डा दीपक नेगी डा मनोज कुमार के द्वारा परीक्षण किया गया। शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी इत्यादि की जांच गयी। इस अवसर पर सौरभ चौधरीए दिनेश मण्डलए शिवानीए शिखाए जीशानए पवन ने सहयोग किया। शिविर का संचालन शरतचन्द्र गुप्ता ने किया ।
इस अवसर पर प्रान्तीय उपाध्यक्ष गोपाल बंसल, अध्यक्ष राजदीप माहेश्वरी, सचिव विजय जैन, कोषाध्यक्ष सुभाष नैथानी, महिला संयोजक सुनीता ऐरन, संयोजक सेवकराम मनुजा, तोताराम पांथरी, राकेश मित्तल, शरत चन्द्र गुप्ता, द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, एम एम उपाध्याय, संजय अग्रवाल, सुनील गुप्ता, रामकुमार अग्रवाल, श्रीकृष्ण सिंघानिया, विष्णु कुमार अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, राजेन्द्र जखमोला, राकेश ऐरन, विवेक अग्रवाल, महेश गोयल, बी एस नेगी, नरेश अग्रवाल, बीना मित्तल, राजकमल माहेश्वरी आदि सदस्य उपस्थित थे।