रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज कांडई दशज्यूला में तहसील दिवस का आयोजन किया गया।इस दौरान विभिन्न फरियादियों द्वारा कुल 25 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 09 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर श्री षडानन संस्कृत पाठशाला प्रबंधन समिति ने विद्यालय भवन के जीर्ण-शीर्ण अवस्था में होने के कारण किसी अप्रिय घटना की संभावना को देखते हुए भवन मरम्मत करने की मांग की।इसी तरह ग्राम क्यूड़ी के देवेंद्र सिंह ने राशन कार्ड बनाए जाने,बनथापला निवासी बृजमोहन सिंह ने चिकित्सक द्वारा उनकी भैंस के ईलाज में की गई लापरवाही को लेकर शिकायत दर्ज की।
उप जिलाधिकारी ने बताया कि आयोजित तहसील दिवस के दौरान विभिन्न फरियादियों द्वारा कुल 25 शिकायतों में 09 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा अन्य शिकायतों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया है।उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फरियादियों द्वारा दर्ज की गई शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि यो के साथ तहसीलदार मंजू राजपूत, विभिन्न विभागीय अधिकारी-कर्मचारी सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।