रिपोर्ट-विरेन्द्र कुमार
देहरादून: अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लाखामंडल में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार का केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय देहरादून द्वारा केंद्र सरकार की नीतियों कार्यक्रमों एवं योजनाओं आदि का सुदूर ग्रामीण अंचलों पहाड़ी एवं शहरी क्षेत्रों प्रचार प्रसार का कार्य चित्र प्रदर्शनी सांस्कृतिक कार्यक्रम पर परिचर्चा संगोष्ठी प्रश्नोत्तरी भाषण चित्रकला प्रतियोगिता अंतर विद्यालय के साथ विभिन्न लोक कलाओं तथा लोक नृत्य लोकगीत के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक करने का कार्यक्रम दिनांक 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक तीन दिवसीय निर्धारित है। जिसमें आज प्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमान महेंद्र भट्ट जी प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड विशिष्ट अतिथि श्रीमती मधु चौहान जी जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून अति विशिष्ट अतिथि श्री कुलदीप कुमार जी प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री गीताराम गौड़ जी पूर्व प्रदेश महामंत्री अनुसूचित जनजाति मोर्चा की उपस्थिति में किया गया इस मौके पर कु.सोनिया ग्राम प्रधान लाखामंडल श्रीमती लीला देवी ग्राम प्रधान म्युंढा श्रीमती विक्रमा देवी ग्राम प्रधान कांडी चामा गाता श्री सुशील गौड़ पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य लाखामंडल एंव क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित हुए मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात पांडाल में लगे हुए विभिन्न प्रकार की भारत सरकार द्वारा किए गए महान कार्य की प्रदर्शनी एवं बाल विकास विभाग के स्टोलों का निरीक्षण किया तथा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज एवं आश्रम पद्धति राजकीय प्राथमिक विद्यालय लाखामंडल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रोग्राम के साथ-साथ सामान्य ज्ञान के प्रतियोगिता में भाग लिया सामान्य ज्ञान में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार दिया गया।