भारत के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में सिर्फ बल्ले से ही नहीं फील्डिंग में शानदार खेल दिखाया। धवन ने वेस्टइंडीज की पारी के छठे ओवर में गजब की फील्डिंग कर पांच रन बचाए। दरअसल ओपनर शे होप ने क्रुणाल पांड्या की गेंद पर हवा में शॉट खेला, ऐसा लगा कि गेंद बाउंड्री लाइन पार चली जाएगी और छक्का चला जाएगा। हालांकि ऐसा हुआ नहीं।
शिखर धवन ने बाउंड्री लाइन पर जबर्दस्त कैच लपका, लेकिन वो बाउंड्री की ओर गिरने लगे पर शिखर धवन ने वक्त से पहले ही गेंद को बाउंड्री से अंदर मैदान पर फेंक दिया। इस तरह उन्होंने टीम इंडिया के लिए 5 अहम रन बचा लिए।
शिखर धवन की ये फील्डिंग देख टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और गेंदबाज क्रुणाल पांड्या काफी खुश दिखे। फैंस ने भी सोशल मीडिया पर धवन की काफी तारीफ की।
Lovely effort of catch by #ShikharDhawan saves a 6 #INDvsWI @SDhawan25 pic.twitter.com/uTWcAAKyAk
— Dr. Adish Jagirdar (@adish_dr) November 11, 2018