सत्यपाल नेगी, रुद्रप्रयाग।
केदारनाथ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। 7 मई को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा पहले जारी किए गए आंकड़ों को बदलना पड़ा जब पता चला कि 7 मई को धाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 12499 नहीं बल्कि 18212 है। इससे दो दिनों में केदारनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 41724 हो गई है।
श्री केदारनाथ में दर्शनार्थियों की संख्या, दिनांक 07 मई 2022
पुरुष. 9615
महिला. 8432
बच्चे. 163
विदेशी पुरुष. 01
विदेशी महिला. 01
विदेशी बच्चे. निल
’दैनिक योग. 18212
सम्पूर्ण योग.’ 41,724
जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र
रुद्रप्रयाग।
पहले निम्नवत दिए गए थे आंकड़े
श्री केदारनाथ में दर्शनार्थियों की संख्या, दिनांक 07 मई 2022
पुरुष. 6615
महिला. 5719
बच्चे. 163
विदेशी पुरुष. 01
विदेशी महिला. 01
विदेशी बच्चे. निल
’दैनिक योग. 12499
सम्पूर्ण योग.’ 36,011
जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र
रुद्रप्रयाग।