देहरादून। पशुपालन, खाद्य प्रसंस्करण, डेरी, कृषि विभागों में समेत तमाम विभागों में चारा सहायक, दुग्ध निरीक्षक, सहायक कृषि अधिकारी समेत कुल 423 पदों के लिए सीधी भर्ती द्वारा चयन के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विज्ञापन जारी किया है।
विज्ञप्ति के अनुसार 1 अक्टूबर को पदों के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। 5 अक्टूबर से अभ्यर्थी आन लाइन आवेदन कर सकेंगे। 18 नवंबर आवेदन की अंतिम तिथि है। 20 नवंबर तक शुल्क जमा किया जा सकेगा। मार्च 2022 में परीक्षा संभावित है।