राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने गुरूवार को राजभवन में सेवा इंटरनेशनल संस्था द्वारा उत्तराखण्ड के चमोली और रूद्रप्रयाग जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए चिकित्सा वाहन ‘‘सेवा आरोग्यम‘‘ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
राज्यपाल ने सेवा इंटरनेशनल द्वारा जनपद रूद्रप्रयाग व चमोली में किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में दूर-दराज के इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करना एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि निःस्वार्थ सेवा कार्य के माध्यम से व्यक्ति किसी भी ऊंचाई को छू सकता है।
समाज और राष्ट्र हमें जितना देता है उससे कहीं अधिक हमें वापस लौटाने का संकल्प करना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि सरकार के साथ ही समाज सेवी संस्थाओं और एन.जी.ओ को भी वंचित वर्ग, गरीबों और बीमारों की सहायता में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को निस्वार्थ भाव से समाज सेवा की जिम्मेदारी को निभाना चाहिए। इस अवसर पर एस0फारूख, अलका ताई, डी0एन0चंदोला सहित सेवा इण्टरनेशनल संस्था के सदस्य और अतिथि उपस्थित थे।