देहरादून। उत्तराखंड रोज कोरोना संक्रमण के नए रिकार्ड बना रहा है। आज राज्य में कोरोना संक्रमण का नया रिकार्ड बन गया। राज्य में 5703 संक्रमित हुए, जबकि कोरोना से अब तक एक दिन में सबसे अधिक 96 लोगों की मौत हुई। राज्य में रिकवरी रेट गिरकर 69.96 प्रतिशत हो गया है। राज्य में 1471 लोग आज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए, जबकि एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 43032 हो गई है।
राज्य में अब तक 162562 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 2309 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। देहरादून ने संक्रमण के मामले में नई उंचाई छुई है, देहरादून में 2218 लोग संक्रमित हुए हैं, हरिद्वार में 1024 संक्रमित हुए, नैनीताल में 848, उधमसिंह नगर में 397, उत्तरकाशी में 242, चमोली में 214, टिहरी में 202, अल्मोड़ा में 189, पौड़ी में 132 लोग आज कोरोना से संक्रमित हुए हैं। केवल चार पहाड़ी जिले हैं, जहां संक्रमण 100 से कम हुआ है।
राज्य में 364764 लोगों को दो कोरोना के टीके लग चुके हैं। 1583928 लोगों को एक टीका लग चुका है। 39180 लोगों को आज टीका लगा।











