कमल बिष्ट।
कोटद्वार। प्रखण्ड रिखणीखाल की कर्तिया क्षेत्र पंचायत सदस्य बिनीता ध्यानी ने लोकसभा सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथसिंह रावत को कोटद्वार में भारतीय जनता पार्टी के अभिनन्दन समारोह में अपने क्षेत्र की विविध समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापनों का पुलिंदा सौंपा।
ज्ञापन में बिनीता ध्यानी ने वनों से सटे गांवों के वाशिंदों की वन्य.जीवों से मानव सुरक्षा व खेती सुरक्षा बाड़ बनानेए मन्दालघाटी में बसे चार दर्जन गांवों में दूरसंचार व्यवस्था बनाने को जियो टावर लगवाने, तैड़िया गांव में निर्माणीधीन श्रीबद्रीनाथ जी मन्दिर निर्माण व सौंदर्यीकरण हेतु, ग्रामसभा काण्डा की अधिकाधिक चार हजार जनसंख्या के बावत् भी पंचायत भवन कम बैठक स्थल या सभागार बनवाने, मन्दाल नदी से सटे गांव बंजादेवी से तूणीचौड़ तक आपदा सुरक्षा दीवार चैकडाम बनवाने, क्षेत्र पंचायत सदस्यों की निधि के तहत् ठेकेदारी व कमीशन की कटौती को हटवाने, रिखणीखाल प्रखण्ड की बदहाल सड़कों की स्थिति को सुधारने व राजकीय प्राथमिक विद्यालय कर्तिया के क्षतिग्रस्त विद्यालय भवन मरम्मत आदि सम्बन्धी पत्र लिखकर अविलम्ब कार्यवाई की अपेक्षा की है। माननीय सांसद तीरथ सिंह रावत ने हर सम्भव कार्रवाई का भरोसा दिया है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य बिनीता ध्यानी ने कहा कि कॉर्बेट नेशनल पार्क की सीमा से लगे हुए में आये दिन क्षेत्र वासी किसी न किसी वन्य.जीव, मानव संघर्ष की घटनाओं से आहत रहते हैं। इस क्षेत्र में अपनों की राजी खुशी लेने हेतु भी बार.बार खुशगवार रहना नियति सी बन गया है। आपदाओं की बात कहें तो मन्दालनदी का रौद्र रूप वर्ष 2010 व 2012 ज्वलन्त उदाहरण है जिसके घाव अभी तक भरे भी नहीं हैं जिससे बसड़ा.रथुवाढाब झर्त व काण्डानाला के खेतीयुक्त भूभाग आवासीय भवनों की सुरक्षा का भय सालता रहता है।
सड़कों की बदहाली आते दिन गाड़ियों के परखच्चे उड़ा रही है जो कि लोक निर्माण विभाग हो या पीएमजीएसवाई, कोटद्वार.धुमाकोट मार्ग, पैदल मार्ग व दियोड़ रिखणीखाल सभी में चालक गाड़ी ले जाने से पूर्व दस बार सोचते हैं। इन्हीं सब समस्याओं के लिए मुखर होकर आज सांसद महोदय से समाधान की प्रत्याशा व्यक्त की गई।