रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के तल्लानागपुर में श्री कार्तिकेय मन्दिर समिति द्वारा कार्तिक स्वामी मंदिर क्रोंच पवर्त में भैरव नाथ मन्दिर के समीप विद्वान ब्राह्मणों ने विधिविधान के साथ हनुमान जी की भव्य मूर्ति स्थापना की गई।
मन्दिर समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न नेगी ने बताया कि भक्तों के आग्रह पर कार्तिक स्वामी में हनुमान जी की विशालमूर्ति स्थापित की गई। मूर्ति की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक विधि विधान के साथ कार्तिक स्वामी में सम्पन्न हुआ।जिसमें 3 अप्रैल को पंचाग पूजा, पूजन हवनए 4 अप्रैल को अखण्ड रामायण तथा 5 अप्रैल को धार्मिक अनुष्ठान का समापन हुआ।अंत में ब्राह्मणों ने पञ्चाङ्ग गणना कर आगामी जून माह में आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठान का दिन भी तय किया।

कार्तिकेय मन्दिर समिति के अध्यक्ष शत्रुघन नेगी ने बताया कि 5 जून से 15 जून तक भव्य यज्ञ.अनुष्ठान किया जाएगा, साथ ही 15 जून को भव्य जल कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी आमंत्रित किया जाएगा।












