
प्रकाश कपरुवांण
जोशीमठ। नगर के प्रवेश द्वार पर रिजर्व फारेस्ट एरिया के समीप बने नगर पालिका के कूड़ा डंपिंग ज़ोन में अचानक भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई।
आग इतनी भयानक थी कि वह चंद मिनटों में ही डंपिंग जोन से जंगलों तक पहुंच गई, सूचना मिलते ही पुलिस, वन विभाग व नगर पालिका की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
स्थिति की गंभीरता को समझते हुए नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार ने फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया। खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड, पुलिस, वन विभाग व पालिका कर्मी आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रहे थे।









