अल्मोड़ा। अमित श्रीवास्तव प्रभारी एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों एवं एसओजी टीम को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर सुश्री ओशीन जोशी पुलिस उपाधीक्षक आँप्स के नेतृत्व में जनपद की एसओजी व अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर गिरफ्तारियाँ की जा रही हैं।
नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध एसओजी की सूचना पर एसओजी व लमगड़ा पुलिस द्वारा लमगड़ा थाना क्षेत्रान्तर्गत कस्बा शहरफाटक से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की है।
जिसमे दिनांक 15.04.2022 को कस्बा शहर फाटक में अंग्रेजी शराब भट्टी के बगल में दुकान से भूपाल सिंह मेवाड़ी के कब्जे से भारी मात्रा में 40 पेटियों में 480 बोतल कीमत 2,40,000 दो लाख चालीस हजार रु0 की अवैध अंग्रेजी शराब 8 पीएम मार्का बरामद करते हुए ’गिरफ्तार’ कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण .
1. भूपाल सिंह मेवाड़ी पुत्र भवान सिंह मेवाड़ी निवासी ग्राम व पोस्ट.काला आगर थाना.मुक्तेश्वर जिला नैनीताल उम्र 20 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम’.
उनि देवेन्द्र सिंह सामन्त प्रभारी चौकी मोरनौला कानि मनोज क्वीरा
कानि0 दीपक खनका एसओजी
कानि0 राजेश भट्ट एसओजी
कानि0 दिनेश नगरकोटी एसओजी












