थराली से हरेंद्र बिष्ट।
राजकीय स्नातक महाविद्यालय तलवाड़ी के राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में आंचल नेगी, पोस्टर में रिया मौर्य एवं कविता पाठ प्रतियोगिता में मनीषा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को एक समारोह में पुरस्कृत किया गया।
महाविद्यालय में महिला दिवस पर आयोजित जेंडर इक्वालिटी टुडे फॉर ए सस्टेनेबल टुमारों विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में आंचल नेगी ने प्रथम, बबीता ने द्वितीय एवं मीना ने तृतीय, पोस्ट प्रतिनिधियों में रिया मौर्य ने पहला, इंदिरा अरोड़ा ने दूसर एवं नरेन्द्र कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि कविता पाठ प्रतियोगिता में मनीषा, अशोक कुमार एवं साक्षी बिष्ट ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेंद्र चंद सिंह ने पुरस्कृत करते हुए कहा कि समाज में तेजी के साथ लिंग अनुपात का संतुलन गड़बड़ा रहा हैं जो कि वास्तव में निकट भविष्य के लिए शुभ संकेत नही हैं।
उन्होंने इसे रोकने के लिए सामाजिक जागरूकता को सब से बड़ा हथियार बताते हुए एनएसएस के स्वयं सेवकों को इसके लिए आगे आने की अपील की। इस अवसर पर कालेज प्राध्यापक डॉ ललित जोशी, सुनील कुमार, मोहित उप्रेती, डॉ नीतू पांडे, अनुज कुमार, प्रथम कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रतिभा आर्य एवं द्वितीय कार्यक्रम अधिकारी रजनीश कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए।