उत्तरकाशी: आज सुबह 10 बजे के आसपास नौगांव इलाके में तेज रफ्तार कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे नौगांव सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक कार सवार तीनों लोग पुरोला से देहरादून जा रहे थे। तभी नौगांव-पुरोला मार्ग पर गोलन पहाड़ी के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों का रेस्क्यू किया।
मृतकों के नाम –
- रीना (50) पत्नी देवेंद्र कुमार निवासी पुरोला।
- नितिन (27) पुत्र गंगा सिंह निवासी खडकिया सेम पुरोला ।
घायल-
- चिराग (26) पुत्र देवेंद्र कुमार निवासी पुरोला।