*निकाय चुनाव : अध्यक्ष के 12 और सभासद पद के 166 नामांकन पत्र बिके*
डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष और सभासद के नामांकन पत्रों की बिक्री रविवार को भी जारी रही। नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन अध्यक्ष पद के दो और सदस्य पद के 46 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इसके साथ ही अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र खरीदने वालों की संख्या 12 हो गई है। सभासद पद के 166 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है।
नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से उम्मीदवार सागर मनवाल और जनाधिकार मोर्चा के प्रत्याशी थॉमस मैसी ने एसडीएम कोर्ट में नामांकन पत्र जमा किया। इसके अलावा सभासद पद के लिए कुल चार नामांकन पत्र जमा हुए।
रविवार को सुबह दस बजे से पांच बजे तक अध्यक्ष पद के लिए मोहम्मद अकरम और संजीव सैनी ने नामांकन पत्र खरीदा। वहीं वार्ड संख्या एक से 10 तक के लिए तहसीलदार कोर्ट और वार्ड 11 से 20 वार्ड तक नायब तहसीलदार कोर्ट में नगर के 20 वार्डो के लिए 46 नामांकन बिके है।
सभासद पद के नामांकन पत्र बिक्री कक्ष में रिटर्निंग अफसर ने बताया कि वार्ड संख्या 1-10 तक के लिए बीस नामांकन पत्र बिके और एक जमा हुआ। जबकि वार्ड 11 से 20 के लिए 26 नामांकन पत्र बिक्री और तीन पत्र जमा हुए।
उपजिलाधिकारी और निर्वाचन अधिकारी डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल ने बताया कि तीन दिनों में अध्यक्ष पद के लिए 12 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। बीस वार्ड सदस्य पदों के लिए 166 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। रविवार को अध्यक्ष पद पर दो और सभासद पद के लिए 04 नामांकन जमा हुए हैं। अब नामांकन के लिए केवल आज का दिन शेष है।