*डोईवाला : चेकिंग के दौरान पुलिस व बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, एक घायल*
डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। लालतप्पड़ चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। अभियुक्त ने पुलिस पर दो फायर झोंक दी, इसकी जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने अभियुक्त पर फायर किया। जिसमें उसके पांव पर गोली लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
शनिवार की मध्य रात्रि थाना क्लेमनटाउन पुलिस द्वारा कोतवाली डोईवाला की चौकी लालतप्पड को सूचना दी गई कि बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति रायवाला से डोईवाला की ओर आ रहा है। चौकी प्रभारी लालतप्पड़ तुरन्त बालकुंवारी कट लालतप्पड पर बैरियर लगाकर सघन चैकिंग अभियान शुरू किया गया।
कोतवाली डोईवाला, थाना क्लेमनटाउन पुलिस तथा एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा बाल कुवांरी कट लालतप्पड पर वाहन चैकिंग के दौरान छिद्दरवाला की ओर से आ रही एक सदिग्ध मोटर साइकिल चालक ने चैकिंग को देखकर बाइक घुमा ली और भागने का प्रयास करने लगें।
पुलिस द्वारा पीछा करने पर अभियुक्त ने अपनी बाइक छिद्दरवाला की तरफ काली मंदिर से पहले कच्चे रास्ते पर जंगल की तरफ मोड ली। जिसके बाद वह बाइक छोडकर जंगल में भागने लगा और पलटकर पुलिस टीम पर दो फायर कर दिये गये। जिस पर जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने अभियुक्त पर फायर किया।
जिसमें उसके पावं पर गोली लगी और पुलिस ने उसे दबोच लिया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि अभियुक्त शाहनवाज उर्फ सोनी निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के विरूद्ध उत्तर प्रदेश में आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायरिंग करने के लिए कोतवाली में आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना क्लेमनटाउन पर पंजीकृत उत्तराखण्ड गौवंश निवारण अधिनियम के अभियोग में वांछित चल रहा था अभियुक्त को प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जिसके कब्जे से एक देसी तमन्चा, एक जिन्दा कारतूस और दो खोखा कारतूस तथा मोटर साईकिल बरामद की गई।
आपराधिक इतिहास : आर्म्स एक्ट, उत्तराखण्ड गौवंश निवारण अधिनियम, गौहत्या निवारण अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट आदि में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।