फोटो-पांडुकेश्वर का दिवंगत छात्र आदित्य।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। गोपेश्वर में अध्ययनरत पंाडुकेश्वर निवासी छात्र आदित्य भटट की संदिग्ध मौत को लेकर पूरे सीमान्त क्षेत्र में आक्रोश है। डीएम को ज्ञापन भेजकर मामले की न्यायिक जाॅच कराने की मांग की गई है। युवा छात्र की मौत पर पांडुकेश्वर गाॅव सकते में है, और लोगांे में भारी आक्रोश भी है।
आदित्य भटट राजकीय महाविधालय गोपेश्वर में बीए फाइनल का छात्र था। और उसका शव किसी अन्य के कमरे में लटका मिला। इस घटना को लेकर परिजनों व ग्रामीणों में संदेह होना स्वाभाविक है। सुदूरवर्ती क्षेत्रों के ग्रामीण किस तरह अपने पाल्यों को उच्च शिक्षा के लिए भेजते है और जब उनका शव घर पंहुचता है तो माॅ-बाप पर क्या गुजरती होगी। इस घटना ने न केवल आदित्य के परिजनों व रिश्तेदारों को बल्कि पूरे सीमावर्ती क्षेत्र जोशीमठ के लोगांे को भी झकझोर कर रख दिया। पांडुकेश्वर के ग्रामीणों की ओर से भाजपा के पूर्व मंण्डल अध्यक्ष दिगम्बर सिंह पंवार द्वारा जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि बीती 26 अप्रैल को गोपेश्वर थाना से फोन आता है कि आदित्य की दुर्घटना हुई है, परिजन गोपेश्वर पंहुचते हैं तो अपने नौनिहाल का शव किसी अन्य के कमरे पर लटकता देखते हैं। और पुलिस की पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद अपने बेटे का शव लेकर लौट जाते हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि इस प्रकार की घटना कैसे घटी, किसी अन्य के कमरे में आदित्य की रहस्यमयी मौत के पीछे की कहानी क्या है? इन सबकी न्यायिक जाॅच किया जाना आवश्यक है। ताकि वास्तविकता का पता चल सके। और भविष्य मे किसी अन्य छात्र के माता-पिता के सामने इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो । डीएम को भेजे इस ज्ञापन की प्रति पुलिस अधीक्षक चमोली को भी पे्रेषित की गई है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी लगभग एक वर्ष के अन्तराल में दो छात्रों की संदिग्ध मौत हुई थी। और उन मौतों को लेकर भी जिला मुख्यालय में आंदोलन भी हुए थे।












