डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। परवादून बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने राज्य सरकार के विरुद्ध अपना रोष व्यक्त करते हुए कार्य बहिष्कार किया। शुक्रवार को वकीलों ने डोईवाला एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। सचिव मनोहर सिंह सैनी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लागू यूसीसी और रजिस्ट्री को पेपरलेस किए जाने के निर्णय से नाराज होकर वकीलों ने पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार कर सरकार के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया। अध्यक्ष फूल सिंह वर्मा ने बताया कि यूसीसी के तहत ऑनलाइन शादी, वसीयत को पेपरलेस करने की प्रक्रिया से अधिवक्ताओं में नाराजगी है। उनका कहना है कि इन कार्यों से वकीलों को बाहर रखा जा रहा है जबकि वर्तमान समय में काफी वकील इन्हीं कार्यों से जुड़े हैं। उन्होंने सरकार पर रोजगार छिनने का आरोप लगाया है। वकीलों ने कहा कि अगर सरकार दोनों मांगे नहीं पूरी करती तो मजबूरन आंदोलन करना होगा। इस दौरान अधिवक्ता मनीष यादव, अशरफ अली, अतुल कुमार, मनीष धीमान, साकिर हुसैन, महेश लोधी आदि थे।