रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
केदारनाथ धाम यात्रा में आई महाराष्ट्र से एक महिला का रुपयों से भरा पर्स खो गया था, परेशान यात्री द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कार्मिकों को अपने खोये हुए पर्स के बारे में बताया।
वही महिला आरक्षी पूनम, चन्द्रा तथा आरक्षी प्रवीन द्वारा तुरन्त खोज बीन करते हुए न केवल खोये हुए पर्स को ढूंढकर वापस किया गया, बल्कि इस महिला के पर्स में रखे नगद 40 हजार रुपये भी सकुशल वापस लौटा दिये।
श्रद्धांलु महिला ने अपना सामान वापस पाकर ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कार्मिकों के सिर पर हाथ फेरकर ढेर सारी दुआयें दी। भगवान केदारनाथ से ऐसे ईमानदार, कुशल पुलिस कर्मियों के उज्ज्वल भविष्य की भी प्रार्थना मांगी।
#मिशन#अपनत्व