रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की चौथी गारंटी हर महिला को ₹1000 सम्मान राशि की घोषणा के बाद डोईवाला विधानसभा के अंदर महिलाओं में अपार उत्साह देखने को मिला। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजू मौर्य और महिला मोर्चा विधानसभा उपाध्यक्ष आयशा खान ने महिलाओं का मुंह मीठा करा कर उनको बधाई दी।
इस मौके पर बुधवार को डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हर्रावाला चौक पर आप कार्यकर्ताओं द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया। जहा महिलाओं ने कहा कि सीएम केजरीवाल अकेले ऐसे नेता है जो आम आदमी के बारे में उसकी सुख और दुख में उनके साथ खड़े होने वाले नेता है हर गरीब आदमी आंस भरी नजरों से केजरीवाल की ओर देख रहा है।
जनता को पता है कि इस महंगाई के दौर में केवल आम आदमी पार्टी ही आम आदमी को राहत दे सकती है।
इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय पाठक, पंकज जयसवाल, जिला महिला मोर्चा की सचिव प्रीति गुप्ता, साक्षी कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, फूल जहां, मीना यादव, केवल देवी, द्रौपदी देवी, ममता पासवान, सावित्री देवी, सपना कुमारी, पिंकी कृतिका आदि तमाम स्थानीय महिलाएं मौजूद थे।












