रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। भारतीय जनता पार्टी के डोईवाला विधानसभा प्रत्याशी बृज भूषण गैरोला की ऐतिहासिक जीत के बाद शुक्रवार को भाजपाइयों द्वारा डोईवाला में विजय जुलूस निकाला गया।
विजयी प्रत्याशी बृज भूषण गैरोला और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कार्यकर्तओं ने किया जोरदार स्वागत। जहा सभी भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशीए उत्साह और जोश देखा गया। स्वागत के बाद विधानसभा क्षेत्र के भानियावालाए रानीपोखरीए थानों और डोईवाला बाजार में विजय जुलूस निकाला गया।
बृज भूषण गैरोला ने कहा की यह जीत पार्टी के कार्यकर्तओं की है क्योंकि उनकी मेहनत से ही राज्य और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित जनता ने भाजपा को जो प्यार और समर्थन मिला है यह कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल है जोकि काबिले तारीफ है।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अपने 4 साल के कार्यकाल में डोईवाला क्षेत्र में जो विकास कार्य किए उन विकास कार्यों के बलबूते डोईवाला की जनता ने भारी बहुमत से डोईवाला विधानसभा में जीत दिलाई है, जनता का यह विश्वास हम कभी टूटने नहीं देंगे और आगे भी डोईवाला क्षेत्र में लगातार विकास कार्य जारी रहेंगे।
इस दौरान मुख्य रूप से नगर मंडल अध्यक्ष विजय कंडवाल, उपाध्यक्ष आशा सेमवाल, सह प्रभारी पूनम चौधरी, नगर चुनाव प्रभारी राजेंद्र तड़ियाल, पुरुषोत्तम डोबाल, अभिषेक लोधी, सुमित लोधी, संजय चमोली, अमित कुमार, रोहित छेत्री, मोनू लोधी, सुषमा चौधरी, पंकज शर्मा, नरेंद्र सिंह नेगी, ईश्वर रौथान, प्रकाश कोठारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।