कालसी। थाना कालसी के अंतर्गत खत विशायल के गणमान्य लोगों ने आज थाना कालसी पहुंचकर थाना अध्यक्ष ऋतुराज रावत से मुलाकात कर क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के खिलाफ रोकने के लिए ज्ञापन दिया।
खत विशायल के सदर सियाणा जगत सिंह चौहान डिमऊ के सियाणा प्रताप सिंह चौहान, ज्ञान सिंह शर्मा आदि ने बताया कि क्षेत्र में युवा पीढ़ी नशे की ओर जा रही है, जो क्षेत्र के लिए आने वाली पीढ़ी के लिए काफी नुकसानदायक हो सकती है।
आपको बता दें कि खत के लोगो ने कुछ रोज पूर्व गणमान्य लोगों ने कोटी कॉलोनी में खत की बैठक में कुछ अहम फैसले लिए थे। जिसकी आज थानाध्यक्ष कालसी से मुलाकात कर एक प्रति थाना अध्यक्ष को दी गई।
और बढ़ते नशे को रोकने के लिए पुलिस से सहयोग की अपील की।