फोटो—पगार की मांग को लेकर अनशन पर बैठे विष्णुगाड-पीपलकोटी परियोजना के कार्मिक।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। विष्णुगाड-पीपलकोटी परियोजना के कर्मियों ने वेतन न मिलने के कारण वैराज साइट हेलंग के मुख्य गेट पर अनशन शुरू किया। 13जनवरी से आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी।
टीएचडीसी द्वारा निर्माणाधीन विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की सहायक निर्मात्री कंपनी एचसीसी द्वारा कार्मिकों को जुलाई 2018 से वेतन नही दिया गया। कई बार कंपनी प्रबध्ंान से पगार के लिए गुहार लगाने के बाद जब कार्मिको की नही सुनी गई तो प्रभावित कार्मिकों ने बीती 2जनवरी को जिला मुख्यायल गोपेश्वर पंहुचकर जिलाधिकारी को आपबीती सुनाते हुए शीध्र भुगतान आठ जनवरी तक न होने की दशा मे नौ जनवरी से अनिश्चिकालीन क्रमिक अनशन की चेतावनी दी थी। और पगार का भुगतान न मिलने पर कार्मिको ने परियोजना के वैराज साइट हेलंग के मुख्य द्वार पर अनशन शुरू कर दिया है।
अनशन के पहले दिन बदरी लाल, आंनद लाल, राजू लाल,बीरेन्द्र लाल जितेन्द्र सहित कई लोग क्रमिक अनशन पर बैठे। वेतन न मिलने के कारण एचसीसी के अधीन कार्य करने वाले सभी प्रकार के कार्मिकों की संख्या करीब पाॅच से अधिक है।
कांग्रेस के ब्लाक महामंत्री दिगबंर विष्ट ने कहा कि एचसीसी कंपनी विना पगार के छ माह से काम ले रही हैं। कंपनी मे मजूदरी करने वाले कार्मिको का परिवार विना पगार के कैसे चल रहा होगा। यह भी एचसीसी व टीएचडीसी सुध नही ले रही है। यह एक गंभीर मामला है। यदि शीध्र मजदूरो की पगार नही दी गई तो पूरे क्षेत्रवासियों को भी टीएचडीसी व एचसीसी के खिलाफ आंदोलन कि लिए बाध्य होना पडेगा।