अल्मोड़ा। 28 जनवरी जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह मेहरा ने नामांकन के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पार्टी द्वारा उन्हें टिकट दिए जाने पर वह पार्टी के केंद्रीय प्रांतीय नेता सहित भाजपा जिला संगठन व मंडल संगठन के पदाधिकारियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है, वह निश्चित रूप से सभी के सहयोग से जागेश्वर विधानसभा सीट भाजपा की झोली में डालेंगे।
श्री मेहरा ने कहा कि उन्होंने ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत व जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अब तक 11 चुनाव लड़े हैं और जनता के आशीर्वाद से सभी चुनाव में जीत हासिल की है। एक प्रश्न के उत्तर में श्री मेहरा ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह कुंजवाल उनके प्रतिद्वंदी नहीं है और जिस प्रकार उन्हें समर्थन मिल रहा है। उससे जागेश्वर सीट पर भाजपा का परचम लहराएगा।
उन्होंने कहा की भाजपा के 2017 के प्रत्याशी रहे सुभाष पांडे को नाराजगी पर कहा कि टिकट मांगना सभी का अधिकार है लेकिन टिकट एक ही को मिलता है उन्होंने सुभाष छोटे भाई के समान है इसलिए सुभाष पांडे का टिकट के अन्य दावेदारों की कहीं कोई नाराजगी नहीं है और सब मिलकर भाजपा की जीत के लिए काम करेंगे इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, विनीत बिष्ट, प्रकाश भट्ट, मदन सिंह बिष्ट, मोहन सिंह सिगवाल, डीके पंथ सहित आदि लोग मौजूद थे।