फोटो- आल वैदर रोड को लेकर 81वें दिन भी धरना जारी रहा ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। आल वैदर रोड के निर्माण को लेकर आंदेालन लगातार जारी। 81वें दिन मे प्रवेश हुआ धरना। सकारात्मक निर्णय होने तक आंदेालन जारी रखने का संकल्प लिया ।
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना चारधाम आॅल वैदर रोड का निर्माण सीमांत धार्मिक एवं पर्यटन नगरी से ही होते हुए पूर्ववत निर्माण कराने की मांग को लेकर सीमांत वासियों का आंदेालन लगातार जारी है। कडाके की ठंड व शादी-विवाह के सीजन के वावजूद नागरिक धरने मे सम्मलित हो रहे है। महिलाएं भी धरना-प्रदर्शन मे बढ-चढ कर भाग ले रही है। लेकिन 81दिन बीतने के वावजूद प्रदेश व केन्द्र सरकार के स्तर से इस दिशा मे अभी तक भी कोई सकारात्मक कार्यवाही नही की गई। जिसे लेकर आंदेालन कर सीमांत नागरिको मे भारी रोष है।
सीमांत नागरिक बीते दो सितबंर से प्रितिदिन सुबह मुख्य चैराहे पर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए तहसील प्रांगण पंहुच रहे है।यहाॅ धरने से पूर्व उपजिलाधिकारी/तहसीलदार व उनने प्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंप कर धरना दे रहे है।
आंदोलन के 81वें दिन मौ0शरीफ सिद्धीकी, माधव प्रसाद डिमरी,, जयप्रकाश भटट, भगवती प्रसाद कपरूवाण ,अतुल सती,,विक्रम सिंह भुज्वांण, सभासद समीर डिमरी,,दिनेश पोखरियाल,दीप चंद शर्मा ,प्रताप सिंह रावत,रतन सिह रावत,ठाकुर सिह राणा ,मालती मावडी, अमरनाथ सिह पवंार,प्रदीप कपरूवाण ,मुकेश चैहान, धर्म ंिसह नेगी ,योगेश्वर प्रसाद सती,रमेश डिमरी, उमेश शाह व सतेन्द्र कुमार सहित अनेक लोग धरन ेपर बैठे।