अल्मोड़ा। नगर अल्मोड़ा की पुलिस व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने अभिलेखों, शस्त्रों, कार्यालय, बैरक, मैस आदि का रख रखाव ठीक रखने के लिए पुलिस उपाधीक्षक कमल राम आर्य ने कोतवाली का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक ने आपदा के समय उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री,एन्टी राईट इक्यूपमेंट व मालखाने में जमा मालों, सीसीटीएनएस आदि का निरीक्षण किया।
साथ ही उपस्थित जवानों से शस्त्रों को खुलवा व जुड़वाकर देखा तथा बल्वा ड्रील का अभ्यास भी कराया। तत्पश्चात अपराधों की समीक्षा व कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि बीट सिस्टम को और अधिक मजबूत करने के लिये जनता से ज्यादा से ज्यादा संपर्क कर सूचनाओं को संकलित करने, थाना क्षेत्रान्तर्गत रह रहे संदिग्ध व अजनबी लोगों का सत्यापन करने, यातायात व्यवस्था ठीक रखने तथा रात्रि के समय सजग रहकर गश्त करने के निर्देश दिये। इस दौरान अरुण कुमार वर्मा, उ0नि0 देवेन्द्र सामन्त, उ0नि0 अशोक काण्डपाल, उ0नि0 जीवन सामन्त, हेड मौहर्रिर प्रेम प्रकाश सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।