एक बार फिर से ठंड दस्तक दे सकती हैं, मौसम विभाग के अनुसार 28 फरवरी से उत्तराखंड में ठंड बढ़ने की सम्भावना हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 29 फरवरी को कई इलाकों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हो सकती हैं वहीं, 2500 व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ़बारी की संभावना जताई गयी है। 28 फरवरी से 1 मार्च तक आम तौर बादल छाये रहेंगे, दो मार्च को मौसम साफ़ रहने की संभावना है ।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली सूचना के अनुसार, राज्य की सभी सड़कें खुली हैं, पिथौरागढ़ में पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक व्यक्ति कमान सिंह की मौत हो गई, राजस्व टीम व पुलिस टीम धारचूला द्वारा उक्त घटना की जांच की जा रही है।