उत्तराखंड के 5 पहाड़ी जिलों आज बारिश होने के आसार हैं वहीं बर्फ़बारी होने से शहरी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ेगी, शुक्रवार को राजधानी देहरादून में भी बादल छाए रहेंगे। वहीं हल्की धूप निकलने का अनुमान है शाम तक शहर का तापमान 18 डिग्री से 16 डिग्री तक गिर जायेगा।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आ रहा है। इसके प्रभाव से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में शुक्रवार को बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
मौसम बदलते रुख से शहरी इलाकों में ठंड तेजी से बढ़ जाएगी हालांकि पहाड़ों इलाकों में पहले से ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जोशीमठ में शाम तक तापमान 7 से 8 डिग्री रहेगा, वहीं उत्तरकाशी में तापमान 10 डिग्री के करीब पहुँच जाएगा जो कि कल 14 डिग्री दर्ज किया गया। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, काशीपुर, रुड़की में तापमान की दो डिग्री तक की गिरावट आएगी, वहीं बदरीनाथ केदारनाथ में तापमान माईनस में पहुँच जाएगा।