उद्यान विभाग पिथौरागढ़ द्वारा वर्ष 2022 शुरू में अपने विवेक से पहाड़ी बेडू से बनाए गए सामग्री जैम, चटनी एवं जूस बनाया गये। अभी वर्तमान में आउटलेट हिलांस सातीलिंग में ग्रामीण महिलाओं प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें पहाड़ की महिलाओं को रोजगार का साधन से जोड़ने का काम करेगा।
इस अवसर पर दून विश्वविद्यालय के डॉ हरीश चंद्र अंडोला को इस वर्ष की पहली अंजीर बेडू की तैयार किए गये उत्पादों को भेंट किया गया। उन्होंने हिलांस के कर्मचारियों एवं प्रशिक्षिको का आभार व्यक्त किया गया। तथा प्रशिक्षण में सहभागिता पूर्व जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान के प्रेरणा व प्रधानमंत्री द्वारा किए गये कार्यों की प्रशंसा खुद ही हिलांस पिथौरागढ़ कार्य ही प्रमाण करता है।












