
ड्रग्स की समस्या के लिए मात्र पुलिस ही जिम्मेदार नहीं है, विषय पर वाद.-विवाद प्रतियोगिता
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
आज की भागदौड़ जिंदगी में जहाँ लोगों के पास समाज व अपनों को देखने का समय नहीं रहा, वहीं इस दौर में ड्रग्स जैसे नशे का कारोबार भी तेजी से फैलता जा रहा है।
वहीं पुलिस मुख्यालय एवं परिक्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में 22 अक्टूबर, 2021 को पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग सभागार में ड्रग्स की समस्या के लिए मात्र पुलिस ही जिम्मेदार नहीं है, विषय पर वाद.विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस विषय पर जनपद रुद्रप्रयाग के कुल 07 विद्यालयों के छात्र.छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल की भूमिका में डॉ0 ममता नौटियाल प्रधानाचार्या राबाइका रुद्रप्रयाग, देवेन्द्र कुमार जोशी, सहायक अध्यापक एलटी राइका तिलकनगर जखोली, गणेश लाल कोहली, पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग रहे।
जिनके द्वारा पक्ष और विपक्ष में बोलने वाले बच्चों के वक्तव्य को सुनकर अपना निर्णय दिया गया। निम्न विवरण के अनुसार प्रतिभागियों द्वारा पक्ष/विपक्ष में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया गया।
विषय के पक्ष में बोलने वालों में प्रथम स्थान कु अपर्णा सजवाण, कक्षा 12, राइका चोपड़ा, तो द्वितीय स्थान कु गुंजन कक्षा 10 राइका मयकोटी, और तृतीय स्थान अजय पाल कक्षा12 राइका तिलकनगर ने हासिल किया।
विषय के विपक्ष में बोलने वालों में प्रथम स्थान कु0 पायल नेगी कक्षा 11 राइका रूद्रप्रयाग, द्वितीय स्थान मयंक पुरोहित कक्षा 11 विद्या मन्दिर बेलनी, तृतीय स्थान अनुज कक्षा 11 राइका भणज ने प्राप्त किया।
ड्रग्स विषय पर आयोजित कराई गयी इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्र.छात्राओं एवं समाज में ड्रग्स के बढ़ते दुष्प्रभावों के प्रति जागरुकता फैलाना है।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस जनपद की सम्भ्रान्त जनता से अपेक्षा करती है कि आप भी समाज में बढ़ते नशे एवं ड्रग्स से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की सूचना को तत्काल नजदीकी पुलिस थाने पर दे सकते हैं ताकि पुलिस के स्तर से त्वरित आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा सके।