रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन.2022 को देखते हुए जिला प्रशासन सभी आवश्यक तैयारियों को लेकर मुस्तेदी से कार्य करने में जुटा है। साथ ही कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला मजिस्ट्रेट मनुज गोयल द्वारा जनपद के समस्त शस्त्र लाईसेंस धारियों के शस्त्र संबंधित सीमावर्ती थाना, चौकियों के मालखाने में जमा करने के आदेश जारी किए गए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि तद्नुसार कार्यवाही करते हुए दैनिक रिपोर्ट अनिवार्य रूप से जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय रुद्रप्रयाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
वही जिलाधिकारी ने शक्ति से कहा कि जो शस्त्र धारक अपने शस्त्र को जमा नहीं करते हैं, उनके शस्त्र निरस्त करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।किसी भी प्रकार की लापरवाही व मनमानी करने वालों पर दण्डात्मक कानूनी कार्यवाही भी की जायेगी।