थराली से हरेंद्र बिष्ट।
देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अकाल मौत के बाद शहीद जनरल के खिलाफ सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप में अपमानजनक टिप्पणी करने पर इस विकासखंड के देवल गांव निवासी हरेन्द्र को थराली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की। जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल करते हुये इसे अपनी गलती बताया। पिछले दिनों इस मामले में भाजपा मंडल थराली के सदस्यों ने रोष व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा था। जिस पर एसडीएम थराली ने थाना पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
दरअसल पिछले दिनों सोशल मीडिया में सीडीएस बिपिन रावत की शहादत के बाद हरेंद्र सिंह के मोबाइल नंबर से शहीद को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी तेजी से वायरल हुई थी। जिसका पता चलते ही थराली भाजपा मंडल के नेताओं ने उप जिलाधिकारी थराली को एक ज्ञापन सौंपकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की मांग की थी।
उन्होंने थाना थराली को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे। यहां थराली थानाध्यक्ष बृजमोहन सिंह राणा ने बताया कि एसडीएम का पत्र मिलते ही उन्होंने कार्रवाई की। जिसके आधार पर देवल निवासी हरेन्द्र सिंह उम्र 44 के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 एवं 295 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया और शनिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुये इसे गलती मान लिया है। बताया कि आरोपी के द्वारा गलती मान लेने के बाद उसे सख्त हिदायत देने एवं भविष्य में सोशल मीडिया में इस तरह की टिप्पणी न करने की चेतावनी दे कर थाने से ही उसे जमानत पर छोड़ दिया गया हैं।