डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। अगस्त क्रांति के अवसर पर पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग के माध्यम से शौर्य दीवार बनाकर इस दिन के महत्व को परिलक्षित किया। विद्यार्थियों ने भारत छोड़ो आंदोलन, तिरंगा और शहीदों के चित्र बनाकर अगस्त क्रांति के इस ऐतिहासिक दिन को याद किया। प्रधानाचार्य अंकित डोबरियाल ने कहा कि आठ अगस्त का दिन उन महान क्रांतिकारियों को स्मरण करने का दिवस है, जिन्होंने महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी। हिंदी विभागाध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रपिता गांधी ने इसी दिन करो या मरो का नारा देकर भारतवासियों में क्रांति का बिगुल फूंका था। मौके पर शिक्षक ओमप्रकाश काला, विवेक बधानी, अवधेश सेमवाल, सुदेश सहगल, साक्षी सुंदरियाल, पूजा जोशी, राधा गुप्ता, चारू वर्मा, तेजवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।