प्रियांशु सक्सेना
देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देहरादून प्रांत कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जिसमें जिला संयोजक ऋषभ रावत ने बताया कि दिनांक 23/10/21 को एबीवीपी देहरादून जिले का एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में होगा।
यह अभ्यास वर्ग 4 सत्रों में संपन्न होगा। पहला सत्र इतिहास विकास व सैद्धांतिक भूमिका का रहेगा द्वितीय सत्र कार्यपद्धती व तृतीय सत्र इकाई, सदस्यता व परिसर कार्य रहेगा और अंतिम सत्र में चुनाव अधिकारी महानगर अध्यक्ष, महानगर मंत्री करेगा जिसके पश्चात नवनियुक्त अध्यक्ष नवीन इकाइयों के नगर अध्यक्ष व नगरमंत्री की घोषणा करेंगे।
जिसके बाद वन्देमातरम गीत के पश्यात वर्ग का समापन किया जाएगा। इस दौरान महानगर मन्त्री कुलदीप पँवारए महानगर संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्टए इकाई अध्यक्ष किरन कठायतए अनामिका बिष्टएविपिन भट्ट चन्दन नेगीए नवदीप राणा दयाल बिष्ट गौरब तोमर भुवन सती आदि उपस्थित रहे।