प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी का कपाटोद्घाटन पर पंहुचना अब लगभग तय माना जा रहा है। हाॅलाकि श्री रावल ने अभी केरल से प्रस्थान नहीं किया है, लेकिन अब उनके कार द्वारा यहाॅ पंहुचने की उम्मीद जग गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड सरकार द्वारा बदरीनाथ व केदारनाथ के रावलों को महाराष्ट्र व केरल से केदारनाथ व बदरीनाथ पंहुचाने की पैरवी के बाद अब लग रहा है कि शीध्र ही दोनांे रावलों की मौजूदगी मे ही अनादिकाल से चली आ रही कपाटोदघाटन की धार्मिक मान्य पंरपराओं का निर्वहन होगा। बदरीनाथ के श्री रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने दूरभाष पर जानकारी दी कि वे कल या परसौं केरल से प्रस्थान करेंगे। प्रस्थान के लिए परमीशन का इंतजार हैं।
श्री रावल के कपाटोदघाटन के लिए बदरीनाथ पहंुचने की तैयारियों व प्रस्थान के लिए परमीशन की प्रतीक्षा से अब यह निश्चित हो चला है कि श्री रावल की ही मौजूदगी में ही कपाटोदघाटन होगा। हाॅलाकि उनके केरल से प्रस्थान करने व राज्य मे पंहुचने के बाद उन्है क्वारेटीन किया जाता है या नही यह सरकार का निर्णय होगा। लेकिन उनके वहाॅ से प्रस्थान को लेकर तैयारियाॅ पूरी है।
यहाॅ यह भी उल्लेखनीय है कि श्री बदरीनाथ के मुख्य पुजारी श्री रावल बदरीनाथ धाम मे एक प्रकार से क्वारेंटीन फैसलिटी मे ही प्रवास करते है।वे पूरे छ महीने जब अपने कक्ष से पूजा के लिए मंदिर मे प्रवेश करते है तो इस दौरान उनको छूना भी बर्जित रहता है। और उनके कक्ष मे भी आम यात्री नही जा सकते है।