प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट आगामी 8 मई को खुलने हैं इससे पूर्व बीआरओ ने भी जोशीमठ से मारवाड़ी तक की सड़क को दुरस्त करने व डामरीकरण करने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है।
बीआरओ का प्रयास है कि 8 मई से पूर्व हर हाल में सड़क को बेहतर आवागमन के लिए तैयार कर लिया जाय।इसके लिए इन दिनों मारवाड़ी.जोशीमठ से देवदर्शनी.बद्रीनाथ धाम तक सड़क चौड़ीकरण के साथ ही डामरीकरण का कार्य भी किया जा रहा है।
बीआरओ ने इससे पूर्व हनुमान चट्टी से बद्रीनाथ .माणा तक सड़क से बर्फ व ग्लेशियर हटाने का कार्य किया।
बीआरओ की 21 टास्क फोर्स के कमांडर कर्नल मनीष कपिल के अनुसार बद्रीनाथ मार्ग पर डामरीकरण व अन्य कार्य किए जा रहे हैंए8 मई से पूर्व जोशीमठ.बद्रीनाथ सड़क को दुरस्त कर लिया जाएगा।श्रद्धालुओं को सड़क को लेकर कोई दिक्कत ना हो इसके लिए बीआरओ दिन रात जुटा है।
कर्नल कपिल ने बताया कि जोशीमठ.बद्रीनाथ के साथ ही जोशीमठ.मलारी रोड का कार्य भी जोरो से चल रहा है, ऋषि गंगा त्रासदी के बाद रैणी व अन्य स्थानों पर क्षतिग्रस्त सड़क को भी दुरस्त किया जा रहा है।