देहरादूनः रविवार को बलूनी क्लासेस के सुपर-50 की प्रवेश परीक्षा में प्रदेश भर से कुल 367 छात्रा-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 293 छात्रा-छात्राओं ने भाग लिया।
बलूनी वेलपेफयर एवं एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. नवीन बलूनी ने बताया कि बलूनी वेलपफेयर एवं एजुकेशनल सोसायटी देहरादून अपने सामाजिक दायित्य का निर्वहन करते हुए लिखित परीक्षा के आधर पर प्रदेश भर से कुल 50 छात्रा-छात्राओं का चयन करती है, जिन्हें मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी एवं अध्ययन सामग्री बलूनी क्लासेस देहरादून द्वारा पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की जाती है।
बलूनी क्लासेस के प्रबंध निदेशक ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सुपर-50 के सभी छात्रा-छात्राओं ने नीट में अब्बल अंक प्राप्त कर विभिन्न मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस हेतु अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस प्रयास से अधिक से अधिक प्रदेश के निर्धन व मेधावी छात्रा-छात्राओं का डॉक्टर बनने का सपने साकार होगा।
यह प्रवेश परीक्षा देहरादून, कोटद्वार एवं हरिद्वार में सम्पन्न हुई। इसका परिणाम 14 दिसम्बर को घोषित किया जायेगा। अभ्यर्थी संस्थान के वेवसाइट www.balunigroup.org पर लॉग ऑन कर अपना परिणाम देख सकते हैं। परिणाम के पश्चात् सुपर-50 में चयनित छात्रा-छात्राओं का 17 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक नामांकन होगा एवं 21 दिसम्बर को इनकी कक्षा नियमित रूप से चलेंगी ।
बलूनी वेलपेफयर एवं एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. नवीन बलूनी ने बताया कि ‘‘सुपर-50’’ की परीक्षा पिछले कई वर्षों से आयोजित हो रही है और अब हर वर्ष इस परिवार के पचास हीरे देश के विभिन्न कोने में चमकेंगे और इस ‘‘सुपर-50’’ परिवार को और आगे बढ़ायेंगे । हमारा प्रयास है कि हिमालय से चली यह मुहिम भारत के सभी प्रदेशों तक पहुँचे एवं सभी प्रदेश में ‘‘सुपर-50’’ की स्थापना हो ‘‘ताकि छुपे ना कोई प्रतिभा ।’’
बलूनी क्लासेस के प्रबंध् निदेशक श्री विपिन बलूनी ने बताया कि संस्थान सदैव सामाजिक हित में कार्य करता आया है और भविष्य में भी अपने विचारधरा को कायम रखेगा । उन्होंने बताया कि सही शिक्षा का मतलब यह होता है कि युवाओं में समाज और देश सेवा की भावना उत्पन्न करना और चरित्रावान बनाना ।