सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग की जखोली विकास खण्ड के बांगर क्षेत्र में पिछले 8 दिनों से चल रही भूखहड़ताल जारी है।
आपको बता दे कि बांगर विकास समिति के बैनर तले क्षेत्र की जनता पहली बार एक जुट होकर क्षेत्रीय विकास के लिए मुखर हो आई है। इन लोगों की प्रमुख माँग है कि पिछले 20सालो से बधाणी-छैनागाड मोटरमार्ग निर्माण कार्य वनभूमि के अड़ंगे के कारण आगे नही बढ़ पाई है। लगातार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ताओ ने विभागों के चक्कर लगाये मगर ठोस कार्यवाही नही हो सकी। दूसरा मयाली से बधाणी तक एक मात्र सड़क की हालत बड़ी खराब हो चुकी है, सड़क मे बड़े.बड़े गढ़े पड़े है सारा डामर घटिया निर्माण के चलते उखड़ चुका है, यातायात करने में बड़ी परेशानियां झेलनी पड़ती है जनता कोएइस सड़क को पुनः हॉट मिक्सिंग किया जाये।

सामाजिक कार्यकर्ता चिरंजीव सेमवाल व कलम सिह मेगवाल 8 दिनों से भूखहड़ताल पर बैठे हैएमगर जिला प्रशासन व राज्य सरकार अभी तक कई ठोस कायर्वाही करती नही दिख रही।
क्षेत्र की जनता ने अब साफ शब्दो मे निर्णय लिया है कि जबतक दोनो माँगो पर उचित कार्यवाही नही होती तबतक आंदोलन जारी रहेगा।
बीते रोज स्थानीय विधायक भरत चौधरी भी आंदोलनकारियो को मनाने पँहुचे थे उन्होंने आश्वासन दिया था कि शीघ्र शासन को फाइल भेजी जायेगीएमगर आंदोलनकारी चिरंजीव सेमवाल ने कहा अब आश्वासनों से बात नही मानेगेएहमे सीधे वनभूमि मामले का जियो ओर कार्य शुरू चाहिए तभी आंदोलन समाप्त होगा।
आंदोलनकारियो एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव से पहले हमारी माँगों पर कार्य शुरू नही होता है तो आंदोलन के साथ.साथ चुनाव बहिष्कार भी होगा। इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।
इस मौके पर बांगर विकास समिति के अध्यक्ष नरेंद्र रौथाण, सरंक्षक सरबीर सिह मेगवाल, सचिव संजय सेमवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महाबीर पँवार, प्रदीप सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।