इलैक्ट्रिशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभांरभ मौके पर एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक डीके माखीजा व अन्य।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। एनटीपीसी द्वारा जल विद्युत परियोजना प्रभावितों के लिए बेसिक इलेक्ट्रिशियन का तीन सप्ताह का प्रशिक्षण शुरू किया गया है।
एनटीपीसी तपोवन-विष्णुगाड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के पुनर्वास एवं पुन स्थापना कार्यक्रमों के अंर्तगत परियोजना क्षेत्र के प्रभावित युवक/युवतियों को स्वरोजगार व आय सवंर्धन के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ढा कमे तीन सप्ताह का बेसिक इलैक्ट्रिशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभांरभ करते हुए परियोजना प्रमुख डी0के0माखीजा ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एनटीपीसी द्वारा परियोजना प्रभावित क्षेत्रों मे सामुदायिक विकास के कार्यक्रमो ंके साथ-साथ संबधित क्षेत्र के युववों को स्वरोजगार की ओर अग्रसर करने के लिए समय-समय पर विभिन्न स्वरोजगार परक योजनाओ का प्रशिक्षण दिया जाता रहा है। इसी कडी मे प्रभावित क्षेत्र के युवक-युवतियों को इलैक्ट्रिशियन का बेसिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होने क्षेत्र के युवावो से प्रशिक्षण मे प्रतिभाग कर स्वरोजगार की दिशा मे आगे बढने का आवहान किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभांरभ अवसर पर परियोजना के महाप्रबध्ंाक एनएस ठाकुक, राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान ढाक के प्रधानाचार्य आशीष नौटियाल सहित एनटीपीसी के बरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे। प्रशिक्षण मे प्रभावित क्षेत्रों के 26प्रशिक्षणार्थी प्रतिभाग कर रहे है।