हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली/देवाल।
विकास खंड देवाल के क्षेत्र पंचायत सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं कृषि मंत्री गणेश जोशी से भेंट कर विकास खंड की विभिन्न समस्याओं के संबंध में पत्र सौपें।
देवाल के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत के नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री आवास पर भेंट कर उन्हें देवाल में दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त मोटर सड़कों, पानी व बिजली की लाइनों थराली -देवाल-वांण, देवाल -सुयालकोट-खेता व देवाल-बेराधार मोटर सड़कों के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में जरूरी ट्रिटमेंट करने,2026 में आयोजित होने वाली श्री नंदादेवी राजजात यात्रा के पड़ावों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की जिस मुख्यमंत्री ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।इस बाद शिष्टमंडल ने कृषि,ग्राम विकास मंत्री गणेश जोशी से उनके सरकारी आवास में भेंट की इस दौरान प्रमुख ने पीएमजीएसवाई के फेज -4 में विकास देवाल में स्वीकृति मोटर सड़कों पर तेजी से कार्य करवाने की मांग की, इसके अलावा पिंडर क्षेत्र में आई दैवी आपदा को दृष्टिगत रखते हुए 15 सितंबर से होने वाले सोशल आडिट को रोकने की मांग की अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज देवाल के अभिभावक संघ के अध्यक्ष व बीडीसी रमेश गड़िया ने देवाल कालेज में एनसीसी की स्थापना के संबंध में मंत्री को एक पत्र सौंपा इन मांगों पर मंत्री ने आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।इस शिष्ट मंडल में जेष्ठ प्रमुख दीपक गड़िया, क्षेपंस यतेंद्र दानू, दलवीर राम,अरूण कुमार, डीएवी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष दयाल बिष्ट, भाजपा नेता जितेंद्र बिष्ट,गंगा सिंह सुयाल, प्रकाश मिश्रा,किशन गड़िया आदि मौजूद थे।