थराली से हरेंद्र बिष्ट।
विकासखड के अंतर्गत सोल क्षेत्र में भालू का लोगों पर हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर बीते रविवार की देर सायं भालू ने दो लोगों पर हमला किया, जिसमें एक युवक और बच्चा जख्मी हो गए। पिछले दो महीनों से भालू के लगातार हमलों से क्षेत्रीय लोगों में भारी दहशत छाई हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर सायं भालू के हमले से सर्वाधिक प्रभावित रूईसाण गांव के रतपानी तोक में 32 वर्षीय पंकज सिंह पुत्र नन्दन सिंह एवं उसका चचेरा भाई 11 वर्षीय मोहित सिंह पुत्र दर्वान सिंह अपने घर के पास ही कुछ काम कर रहे थे कि अचानक भालू ने 11 वर्षीय मोहित पर हमला कर दिया, जिसे देखकर 32 वर्षीय पंकज ने साहस का परिचय देते हुए हो हल्ला करते हुए लाठी से भालू पर हमला कर मोहित को किसी तरह भालू के चुंगल से बचा लिया। किंतु भालू ने मोहित को छोड़ कर पंकज पर ही हमला बोल दिया।
इस दौरान हो हल्ला सुनकर अन्य ग्रामीण घटना स्थल पर हो हल्ला कर पहुंचने लगे तो भालू ने पंकज को भी छोड़ दिया और जंगल में जा घुसा।इस दौरान दोनों पर ही कुछ चोटे पहुंची हैं।
पिछले दो माह से सोल क्षेत्र में भालू का आतंक छाया हुआ है। कल की घटना को जोड़ कर अब तक इससे पहले 21 दिसंबर को भालू के द्वारा रूईसाण गांव में ही हमला कर एक महिला एवं एक पुरुष बुरी तरह जख्मी कर दिया था। जिसके बाद मध्य पिंडर रेंज थराली के वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल के नेतृत्व में कई दिनों तक ग्रामीणों के साथ मिलकर जंगलों में हांके लगाएं गए। किंतु इस दौरान कही पर भी भालूओं के साथ आमना.सामना नहीं हो पाया था। किंतु रविवार को फिर से अचानक घरों के नजदीक ही भालू के द्वारा एक बच्चे एवं युवक पर किए गए हमले से पूरी सोल पट्टी में भालूओं को लेकर फिर से दहशत बन गई है।