थराली से हरेंद्र बिष्ट।
इस विकासखंड के अंतर्गत सोल क्षेत्र के डुंगरी गांव के एक वृद्ध ग्रामीण पर बूंगा गांव से कुछ दूरी पर भालू ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। ग्रामीण घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाए, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार डुंगरी गांव निवासी 62 वर्ष लखपत राम गत दिवस गायों को चुगाने के लिए डुंगरी एवं बूंगा गांव के जंगलों में ले गया था। अचानक पूर्वान्ह करीब 3 बजे भालू ने लखपत राम पर हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। उसके द्वारा हो हल्ला करने पर भालू जंगल में भाग गया। किंतु हमले से लखपत राम बुरी तरह घायल हो गया। वह किसी तरह गांव तक पहुंचा, उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसके परिजन एवं ग्रामीण उसे उपचार के लिए सीएचसी थराली लाए। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि पिछले माह भी इसी क्षेत्र में स्कूल जाते समय भालू ने हमला कर एक शिक्षक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। लगातार भालू के द्वारा किए जा रहे हमले से क्षेत्र में दहशत बढ़ने लगी है। इस संबंध में मध्य पिंडर रेंज थराली के तहत इस क्षेत्र के वन दरोगा गिरधारी सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले के संबंध में विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।