थराली से हरेंद्र बिष्ट।
थराली सुरक्षित विधानसभा चुनावों में चुनाव आयोग के द्वारा परिणामों की घोषणा से पहले भाजपाइयों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया।
गुरुवार को मतगणना शुरू होने के बाद से थराली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक उम्मीदवार भुपाल राम टम्टा के द्वारा पहले राउंड से लगातार बढ़त बनाने एवं 7वें राउंड तक बढ़त बनाएं रखने और रूझानों में 4 हजार से अधिक वोटों की बढ़त हासिल कर लिए जाने के बाद भाजपाईयों ने पिंडर घाटी के कई स्थानों पर अपने उम्मीदवार को जीता मान कर दोपहर करीब तीन बजे बाद ही ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी एवं रंगों की होली खेलने के साथ ही विजय जूलूस निकालकर खुशियां मनाने शुरू कर दी। समाचार लिखे जाने तक जश्न का सिलसिला जारी है।












